jjuli
jjuli

राजस्थान की भजनलाल सरकार के बजट पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साधा निशाना, बजट के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा- फरवरी में जो बजट हुआ था पेश, खुद ही मान रहे वो 27 प्रतिशत घोषणाओं को नहीं कर पाए पूरा, बजट में कई गई सिर्फ थोथी घोषणाएं, पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के काम को भी नहीं किया पूरा, ERCP, यमुना नदी योजना के क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को झेलनी पड़ी पराजय, आज फिर एक लाख भर्तियों की कर दी घोषणा, 4 साल में एक-एक लाख भर्ती कैसे करेंगे जनता को बताए, हमारे समय में नहीं लगाया था कोई नया टैक्स, इस सरकार में राजकोषीय घाटा बढ़कर पहुंच रहा 70 हजार करोड़ तक, ये कह रहे हमने इनके ऊपर कर्ज छोड़ा, अब इनके समय में भी कर्ज बढ़ रहा, चिरंजीवी जैसी योजना को किया बंद, OPS को भी लेकर साफ बात बजट में नहीं, खाटूश्याम जी मंदिर के लिए गहलोत सरकार में विकास हेतु दी गई थी निधि, बीजेपी कुछ नया नहीं कर रही, बजट भाषण में किसान के लिए नहीं हुई कोई बात, पंचायत राज चुनाव से बीजेपी भाग रही, भरतपुर, अलवर का यही हाल, भादरा की घटना सबके सामने, वहां चुनाव अधिकारी चला गया छुट्टी लेकर, वित्त मंत्री कह रही 45 बिंदु पूरे कर दिए, सीएम कह रहे 45 प्रतिशत पूरे कर दिए, ERCP के एमओयू को आज तक नहीं किया सार्वजनिक

Leave a Reply