बजट-2022: 50 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, चिरंजीवी योजना में अब 10 लाख तक का बीमा- सीएम गहलोत: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में पेश कर रहे हैं बजट, शुरुआत में ही सीएम गहलोत ने पढ़ी शेरो शायरी, इस दौरान सीएम गहलोत ने ली चुटकी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को इंगित कर कहा- ‘आपसे ही सीखा है शायरी करना’, 50 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा, सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए और 150 से 300 यूनिट तक 2 रुपए और इससे उपर के कंज्यूमर को भी स्लैब के हिसाब से लाभ, सीएम गहलोत का बड़ा एलान- अब चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत 10 लाख रुपए का होगा प्रति परिवार बीमा लाभ, वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना भी होगी लागू, जिसमें 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा होगा निशुल्क उपलब्ध होगा, SMS अस्पताल में खुलेंगे 5 नए विभाग, 18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे, अब शहरों में भी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना होगी लागू, सत्र की शुरुआत में बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन, REET की सीबीआई जांच की मांग पर सदन बैनर लेकर पहुंचे बीजेपी विधायक, हालांकि बाद में भाजपा ने बजट भाषण सुनने का किया फैसला

img 20220223 wa0173
img 20220223 wa0173

Leave a Reply