राहुल की मां इटैलियन, पिता भारतीय, इसलिए नजर आते हैं दो भारत- विज का राहुल गांधी पर हमला: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, विज ने किया ट्वीट- ‘राहुल गांधी की सोच में हमेशा रहा है द्वंद, क्योंकि उनका पालन पोषण दो संस्कृतियों में है हुआ, राहुल गांधी को दो भारत नजर आना है स्वाभाविक, क्योंकि उनका पालन पोषण हुआ है दो संस्कृतियों में, मां सोनिया गांधी इटैलियन थीं और पिता राजीव गांधी थे भारतीय, इटली और भारत की संस्कृति में पल कर बड़े हुए हैं राहुल गांधी तो उनकी सोच में हमेशा रहा है द्वंद’, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में कहा था- ‘दुनिया में अब हैं दो भारत, एक भारत जो सिर्फ अमीरों के लिए है, वहीं दूसरा भारत गरीबों के लिए, राहुल गांधी के इसी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा मंत्री अनिल विज ने किया ट्वीट

विज का राहुल गांधी पर हमला
विज का राहुल गांधी पर हमला

Leave a Reply