हार के बाद राहुल की अमेठी में पहली रैली, प्रियंका के साथ जगदीशपुर में करेंगे 5 किमी की करेंगे पदयात्रा: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज कांग्रेस के गढ़ अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर, UP चुनाव को लेकर यह राहुल का अमेठी का पहला दौरा, राहुल और प्रियंका जगदीशपुर विधानसभा में पांच किमी की भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा में होंगे शामिल, इसके बाद हारीमऊ गांव में होगी एक जनसभा, जगदीशपुर अमेठी की वही विधानसभा सीट, जहां 32 साल में कांग्रेस हारी है सिर्फ तीन बार, साल दर साल अमेठी में कांग्रेस यूं तो कमजोर होती ही गई है, लेकिन बीते 32 सालों में कहीं न कहीं जगदीशपुर विधानसभा पर कांग्रेस की बनी हुई है पकड़, 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से हार गए थे चुनाव, हारने के बाद जुलाई 2019 में अमेठी की जनता का शुक्रिया अदा करने आए थे राहुल

हार के बाद राहुल की अमेठी में पहली रैली
हार के बाद राहुल की अमेठी में पहली रैली
Google search engine