यूपी चुनाव से पहले अखिलेश को बड़ा झटका, सपा नेताओं के घर पर आयकर के छापे, पुलिस फोर्स तैनात: उत्तरप्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबियों के घर और दफ्तरों पर इनकम टैक्स के छापे, आयकर विभाग की टीम ने शनिवार सुबह लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा नेताओं के घर और कैंप कार्यालयों पर की छापामारी, आगरा के मनोज यादव, लखनऊ में जैनेंद्र यादव और मऊ के राजीव राय सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेता हैं शामिल, लखनऊ में आंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर पड़ा है आयकर का छापा, वहीं मऊ में सपा नेता राजीव राय के कैंप कार्यालय पर की गई है छापेमारी, छापेमारी की सूचना पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर किया हंगामा, हंगामा बढ़ने की आशंका के चलते मौके पर बुलाया गई है भारी पुलिस फोर्स, इसी बीच सपा नेता राजीव राय ने दिया बयान, कहा- सरकार के इशारे पर हो रहा है सब, हम नहीं हैं डरने वालों में से

img 20211218 wa0187
img 20211218 wa0187
Google search engine