राजस्थान कांग्रेस के नेताओं पर होने लगा अपने नेता राहुल गांधी के संदेश का असर और वो भी कई गुणा, राजस्थान से यात्रा की विदाई के वक़्त अलवर की मालाखेड़ा की जनसभा में राहुल गांधी ने कहा था, कि मैं राजस्थान की पूरी कैबिनेट और विधायकों को देना चाहता हूं एक सलाह, कि वह राजस्थान की सड़कों पर हर महीने में एक बार 15 किलोमीटर की निकालें पदयात्रा, अब राहुल गांधी की सलाह को कई गुणा अमल में लाते हुए राजस्थान के डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक और राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा निकल पड़े हैं अपने क्षेत्र की यात्रा पर, पिछले 6 दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र में हर रोज 15 किलोमीटर पदयात्रा कर रहे हैं गणेश घोघरा, मिली जानकारी के मुताबिक विधायक घोघरा ने अपनी पदयात्रा के लिए भारत जोड़ो यात्रा की तरह ही तैयार किया है पूरा रोडमैप, यही नहीं राहुल गांधी की तर्ज पर ही गणेश घोघरा भी एक सफ़ेद टीशर्ट में ही कर रहे हैं यात्रा, वहीं यात्रा के दौरान घोघरा न सिर्फ गांवों में मिल रहे हैं लोगों से, बल्कि जनता की समस्याओं की मौके पर ही की जा रही है जनसुनवाई भी, बताया जा रहा है कि डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा अपने विधानसभा क्षेत्र में करेंगे पूरी 300 किलोमीटर की पदयात्रा, घोघरा ने बीते बुधवार को पदयात्रा की शुरुआत की थी चौराहा तहसील से, वहीं घोघरा 20 दिनों तक हर दिन 15 किलोमीटर तक चलेंगे पैदल, इस दौरान वह ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका करेंगे समाधान