पीएम मोदी से पहले राहुल गांधी की पहल, रद्द की पश्चिम बंगाल में होने वाली सभी चुनावी रैलियां: देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने की पहल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले उठाया कदम, रद्द की पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी चुनावी रैलियां, राहुल गांधी ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- कोविड संकट को देखते हुए मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है, राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है,’ वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के दिग्गज नेताओं को नहीं है लोगों की जान की कोई फिक्र, लगातार बंगाल में करते जा रहे रैलियां, आज भी ग्रह मंत्री अमित शाह की बंगाल में हुई रैली, जिसमे कोरोना नियमो की उड़ी पूरी तरह धज्जियां, कल ही प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में भारी भीड़ वाली दो चुनावी रैलियों को किया सम्बोधित

761739 rahul gandhi pm modi 2343
761739 rahul gandhi pm modi 2343
Google search engine