कोरोना पॉजिटिव हुए जीतू पटवारी ने दिया कोरोना वायरस से जंग लड़कर जीतने का संदेश: मध्यप्रदेश में बेकाबू कोरोना ने लिया विकराल रुप, ऐसे में अब कांग्रेस विधायक और कद्दावर नेता जीतू पटवारी भी आए कोरोना की चपेट में, खुद पटवारी ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- मैंने 15 अप्रैल को कोरोना टेस्ट करवाया था जो पॉजिटिव आया है, मेरे साथ सपंर्क में आएं सभी परिवार के साथियों से आग्रह है कि अपना टेस्ट करवाएं व स्वास्थ का ख्याल रखें, हम सभी को एकजुटता के साथ कोरोना से लड़ना है, निश्चित ही यह जंग हम अवश्य जीतेंगे

528514 madhya pradesh congress leader jitu patwari
528514 madhya pradesh congress leader jitu patwari
Google search engine