कन्याकुमारी से कश्मीर तक 148 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कंटेनर केबिन में सोएंगे राहुल गांधी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 सितंबर से शुरू करने जा रहे हैं “भारत जोड़ो यात्रा”, कन्याकुमारी से शुरू होने वाली यह यात्रा 148 दिनों में पहुंचेगी कश्मीर तक, 3500 किलोमीटर की यात्रा को 7 सितंबर को कन्याकुमारी से हरी झंडी दिखाकर विशाल जनसभा के साथ किया जाएगा रवाना, इस यात्रा के दौरान कंटेरनर केबिन में सोएंगे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ये कंटेनर केबिन 5 सितंबर तक पहुंच जाएंगे कन्याकुमारी, कांग्रेस की इस यात्रा को देखा जा रहा है 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़कर, हालांकि, कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इसके पीछ नहीं है कोई राजनीतिक एंगल, और देश में शांति के लिए किया जा रहा है इस यात्रा का आयोजन, इसके द्वारा कांग्रेस नेता देशभर के लोगों से करेंगे संवाद, महंगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में गिरावट का मुद्दा उठा सकती है कांग्रेस इस यात्रा के दौरान, कांग्रेस ने अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को लेकर दावा कि BJP उसके इस कदम से सहम गई है और यात्रा से ध्यान भटकाने की अपनाएगी तरकीब

rahul gandhi bharat jodo yatra kanyakumari to kashmir sleep in a shipping container cabin 1662038351
rahul gandhi bharat jodo yatra kanyakumari to kashmir sleep in a shipping container cabin 1662038351
Google search engine