CM गहलोत अपनी प्रतिज्ञा पूरी होने तक नहीं छोड़ेंगे सत्ता, हाईकमान को बता दिया- तिवाड़ी का बड़ा बयान

अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा के रहा में नहीं हैं कोई रोड़ा और भाजपा अगला चुनाव जीतेगी दो तिहाई से अधिक बहुमत से, राजस्थान में है 'एक बार हम, एक बार तुम' की परंपरा- भाजपा सांसद घनश्याम तिवाड़ी

img 20220902 090712
img 20220902 090712

Politalks.News/Rajasthan. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख की घोषणा के पहले और बाद में भी राजस्थान कांग्रेस के सत्ता और संगठन में भारी फेरबदल की सियासी चर्चाएं जोरों पर हैं. देशभर के मीडिया की सुर्खियों कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सबसे टॉप पर चल रहा है. वहीं दूसरी ओर खुद सीएम गहलोत शुरुआत में तो स्पष्ट तौर पर यह कहते सुने गए कि मैं नहीं बनूंगा पार्टी अध्यक्ष, राहुल गांधी को ही संभालनी चाहिए पार्टी की कमान. हालांकि पिछले कुछ दिनों से सीएम गहलोत ने द्विअर्थी शब्दों में यह कहना शुरू किया है कि मैं कहीं भी और किसी भी जिम्मेदारी पर रहूं मैं प्रदेशवासियों की सेवा करता रहूंगा. इसी बीच थोड़े समय के लिए भाजपा से नाराज होकर सीएम गहलोत के सहयोगी के रूप में कांग्रेस में आए वर्तमान में भाजपा से राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सीएम गहलोत ने यह प्रतिज्ञा ले रखी है कि उन्हें प्रदेश की सत्ता में आने का चार्ज जिस पार्टी ने दिया है, वो चार्ज उसी भाजपा पार्टी को ही देकर जाएंगे और इसीलिए तब तक वे मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ेंगे. यही नहीं तिवाड़ी ने चुनाव से पहले कई कांग्रेसियों के भाजपा में आने के बड़े संकेत भी दिए.

दरअसल, बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने बीते रोज गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद तिवाड़ी ने कई बड़े बयान दिए. पत्रकारों के सवाल पर तिवाड़ी ने कहा कि अगले चुनाव में कांग्रेस पार्टी या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा के रहा में कोई रोड़ा नहीं हैं और भाजपा अगला विधानसभा चुनाव दो तिहाई से अधिक बहुमत से जीतेगी. तिवाड़ी ने आगे कहा कि राजस्थान में ‘एक बार हम, एक बार तुम’ की परंपरा है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एक प्रतिज्ञा ले रखी है जिसे वे नहीं तोड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: सब कुछ मंजूर, लेकिन सड़कों की क्वालिटी में समझौता नहीं मंजूर- अधिकरियों को गहलोत की दो टूक

सीएम अशोक गहलोत की इस प्रतिज्ञा के बारे में खुलासा करते हुए आगे भाजपा सांसद तिवाड़ी ने बताया कि गहलोत साहब ने एक बात तय कर रखी है, जिसे उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को भी साफ कर दिया है कि वह अपनी प्रतिज्ञा से पीछे नहीं हटेंगे. यह प्रतिज्ञा क्या है, इस बारे में घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि गहलोत साहब ने कहा है कि मैं जब सत्ता में आता हूं और जिससे चार्ज लेता हूं, फिर उसी पार्टी को चार्ज वापस देकर जाता हूं. इसलिए मैं अभी मुख्यमंत्री पद नहीं छोडूंगा और मैं तो भाजपा को ही चार्ज देकर जाऊंगा. इसके साथ ही भाजपा सांसद तिवाड़ी ने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर भी कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस में कोई पार्टी छोड़े या आए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि यह कांग्रेस पार्टी तो परिवार के तीन लोग मां, बेटा और बेटी ही चला रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पायलट को लेकर खिलाड़ी के बयान से सहमत नजर आए मलिंगा! तो आंजना को बताया ज्यादा गलत

इसके साथ ही मीडिया द्वारा घनश्याम तिवाड़ी से जब पूछा गया कि क्या चुनाव से पहले राजस्थान में भी कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं? इस पर तिवाड़ी ने कहा कि इसकी जानकारी तो पार्टी प्रदेश अध्यक्ष देंगे, लेकिन भाजपा वह समुद्र है जहां कई विचारधाराएं आकर मिलती हैं और जिसकी विचारधारा भाजपा से मेल खाएगी उसका स्वागत है. सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने आगे यह भी कहा कि मुझे मेरे मित्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में हमारी परेशानी और बढ़ेगी, क्योंकि कई लोग भाजपा में शामिल होना चाहते हैं.

Leave a Reply