पॉलिटॉक्स ब्यूरो. केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण चरमराती अर्थव्यवस्था और देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार के खिलाफ राहुल गांधी आज दोपहर 1 बजे जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर ‘युवा आक्रोश रैली‘ को सम्बोधित करने वाले हैं.
कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले साल भी जनवरी माह में ही जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में किसान रैली को सम्बोधित किया था. वहीं आज हो रही रैली में खास जोर युवाओं पर रहेगा. रैली में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर’ (एनआरयू) जारी करने के लिए केन्द्र सरकार से मांग की जाएगी. इसके लिए युवा कांग्रेस सोशल मीडिया पर अभियान भी चला रही है. इस दौरान कांग्रेस इस रैली में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक नंबर भी लांच करेगी. राहुल गांधी इस नंबर पर बेरोजगार युवाओं से मिस्ड कॉल करने की अपील करेंगे. ताकि बेरोजगार युवाओं का एक आंकड़ा मिस्ड कॉल के जरिये एनआरयू के लिए रजिस्टर हो सके.
बता दें, राहुल गांधी जन आक्रोश रैली के लिए अभी सुबह 11.10 बजे दिल्ली से रवाना होंगे. करीब 11.50 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट से ओटीएस जाएंगे जहाँ करीब 40 मिनट प्रदेश कांग्रेस नेताओं से संवाद करेंगे. राहुल गांधी करीब 1 बजे अल्बर्ट हॉल पहुँचकर इस रैली को संबोधित करेंगे. करीब 1:30 घंटे रैली में रुकने के बाद दोपहर 2:30 बजे अल्बर्ट हॉल से एयरपोर्ट रवाना होकर 3 बजे वापस दिल्ली जाएंगे.
यह भी पढ़ें: “शुभ-मंगल सावधान, आ रहे हैं कांग्रेस के आलाकमान”
गौरतलब है कि राहुल गांधी की इस जन आक्रोश रैली के लिए रामनिवास बाग में एक विशाल मंच तैयार किया गया है जिस पर राहुल गांधी सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता व मंत्री मंडल के सदस्य बैठेंगे. वहीं मुख्य मंच के बायीं ओर एक और मंच भी बनाया गया है जिसपर सभी विधायक बैठेंगे. मुख्य मंच के दाई ओर राहुल गांधी का 50 फ़ीट का कटआउट चित्र लगाया गया है जो कि इस रैली में मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा.
बता दें, राहुल गांधी की इस रैली को सफल बनाने के लिए पिछले 10 से भी ज्यादा दिनों से मुख्यमंत्री गहलोत, डिप्टी सीएम व पीसीसी चीफ सचिन पायलट, प्रभारी अविनाश पांडे, युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के नेता, मंत्री मंडल के सभी सदस्य व विधायक दिन रात रैली की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
बड़ी बात: रैली के चलते विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक भी डायवर्ट होगा, दिल्ली व आगरा रूट से आने वाली बसों का रूट पर भी डायवर्ट रहेगा, कृपया रुट चार्ट देखकर इन मार्गों से निकलें.
सोमवार को भी सभा स्थल पर सभी प्रमुख कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा रहा. रैली की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम व पीसीसी चीफ सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सह प्रभारी विवेक बंसल ने भी अल्बर्ट हॉल पहुँचकर जायजा लिया था. तथा संबंधित सभी कांग्रेस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये थे.