कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ बने माहौल को भुनाने 4 सभाएं करेंगे राजस्थान में राहुल गांधी: वायनाड सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठतम कार्यकर्ता 12 और 13 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे राजस्थान, दो दिन में किसान सियासत के केंद्र वाले चार जिलों में चार सभाएं करेंगे राहुल गांधी, 12 फरवरी को सुबह 11 बजे हनुमानगढ के पीलीबंगा तो दाेपहर बाद 2 बजे श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर में करेंगे सभा, वहीं 13 फरवरी को अजमेर और नागौर जिले के मकराना में किसान सभा करेंगे राहुल गांधी, इस दौरान नागौर में ट्रैक्टर रैली भी कर सकते हैं राहुल गांधी, गहलोत सरकार जुटी राहुल गांधी की सभाओं को सफल बनाने में, सीएम गहलोत ने रविवार को अपने निवास पर मुख्य सचिव और पुलिस के आला अफसरों के साथ की बैठक, तो गोविंद सिंह डोटासरा ने हनुमानगढ और गंगानगर जिलों का दाैरा कर किसान सभा की तैयारियों का लिया जायजा

Qafu2rng Rahul Gandhi Pti 625x300 23 October 201
Qafu2rng Rahul Gandhi Pti 625x300 23 October 201
Google search engine

Leave a Reply