सुनील जाखड़ को मनाने में कामयाब रहे राहुल गांधी! अब बोले- चन्नी को CM बनाना राहुल का साहसी फैसला: क्या पूर्व पीसीसी चीफ सुनील जाखड़ को मनाने में कामयाब रहे राहुल गांधी!, जाखड़ ने चरणजीत सिंह चन्नी की ताजपोशी को बताया साहसी फैसला, सुनील जाखड़ के लेटेस्ट बयान से लगता है कि राहुल गांधी उन्हें मनाने में रहे हैं कामयाब, मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर होने पर जाखड़ ने जाहिर की थी नाराजगी, प्रभारी रावत के सिद्धू के नेतृत्व वाले बयान के बाद से नाराज थे जाखड़, दिल्ली में राहुल गांधी संग मुलाकात के बाद सुनील जाखड़ ने किया ट्वीट- ‘राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत सिंह को चुनकर पार्टी में अन्य लोगों के लिए भी उभरकर आने का दिया है अवसर, ये है एक साहसिक निर्णय, यह वह फैसला जो सिख धर्म के लोकाचार में है निहित, न केवल राज्य के लिए बल्कि राज्य के सामाजिक ताने-बाने के लिए भी एक है महत्वपूर्ण क्षण’, नाराज जाखड़ को राहुल-प्रियंका चंडीगढ़ से दिल्ली अपने साथ थे लाए, कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद भावी मुख्यमंत्रियों की रेस में सबसे आगे थे जाखड़, अब चर्चा ये भी है कि जाखड़ को दी जा सकती है चुनाव कैंपेन समिति की जिम्मेदारी!

सुनील जाखड़ को मनाने में कामयाब रहे राहुल गांधी!
सुनील जाखड़ को मनाने में कामयाब रहे राहुल गांधी!

Leave a Reply