REET परीक्षार्थियों की बसों का नहीं लगेगा टोल, बसों को नहीं रोका जाएगा टोल पर- डोटासरा: प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा पर सरकार सतर्क, REET परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, डोटासरा ने राज्य सरकार की ओर से किए गए फैसलों की दी जानकारी, डोटासरा ने कहा- ‘प्रदेश की अब की सबसे बड़ी परीक्षा, पूरी सरकार है सतर्क, अभ्यर्थियों को रोडवेज के साथ निजी बसों में भी फ्री सफर की मिलेगी सुविधा, निजी बस संचालकों को सरकार की ओर से किया जाएगा पेमेंट, परीक्षार्थियों को ले जाने वाली बसों से नहीं लिया जाएगा टोल, टोल पर अलग से होगी बसों की लाइन, टोल पर नहीं रोकी जाएगी परीक्षा की बसें, पेपर परिवहन करने वाले लोग नहीं कर सकेंगे मोबाइल का प्रयोग’, सीसीटीवी कैमरों को काले कपड़ों से ढकने के आदेश के मामले में बोले डोटासरा- ‘निजी स्कूलों के सीसीटीवी कैमरे के एक्सेस हैं अभिभावकों के पास भी, नकल की रहती है संभावना’, डोटासरा ने राजनीतिक पार्टियों, सामाजिक संगठनों से की आगे आकर सहयोग करने की अपील

REET परीक्षार्थियों की बसों का नहीं लगेगा टोल, बसों को नहीं रोका जाएगा टोल पर- डोटासरा
REET परीक्षार्थियों की बसों का नहीं लगेगा टोल, बसों को नहीं रोका जाएगा टोल पर- डोटासरा

Leave a Reply