पॉलिटॉक्स ब्यूरो. दिल्ली और गुवाहाटी के बाद राहुल गांधी 28 जनवरी को जयपुर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. मोदी सरकार की नीतियों एवं नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर कांग्रेस पिछले काफी दिनों से बीजेपी पर हमलावर रही है. सीएए को लेकर देशभर में कांग्रेस ने सड़कों पर पैदल मार्च तक निकाला और केन्द्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की है. जहां एक ओर कांग्रेस सहित सभी गैर-बीजेपी प्रदेश इस कानून का विरोध कर रहे हैं वहीं बीजेपी इस कानून के समर्थन में देशभर में घर-घर जाकर जनजागरण अभियान चला रही है.
इन सबके बीच राजस्थान में कांग्रेस सरकार एक बार फिर से मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में एक विशाल सभा आयोजित करने जा रही है. राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली इस विशाल सभा का आयोजन आगामी 28 जनवरी को जयपुर में होगा. जयपुर में होने वाली राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस सत्ता और संगठन ने तैयारियां भी शुरू कर दी है.
28 जनवरी को होने वाले राहुल गांधी के जयपुर दौरे की तैयारियों को लेकर सोमवार देर रात तक मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश प्रभारी, मंत्रियों-विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, पीसीसी चीफ एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित पार्टी पदाधिकारियों ने राहुल गांधी की इस होने वाली सभा के उपयुक्त स्थान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की.
इस बैठक से पहले प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने जयपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा कि राहुल गांधी जयपुर में युवा, छात्रों व किसानों से बात करेंगे. छात्रों को लेकर जिस तरह की राजनीति देश मे हो रही है उसपर बात करेंगे. अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब है, किसानों के हाल बद से बदतर होते जा रहे हैं. इसके साथ ही सीएए को लेकर राहुल गांधी अपनी बात रखेंगे.
इससे पहले सीएम गहलोत ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत इन दिनों बहुत खराब है, महंगाई बढती जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार कभी धारा 370, एनआरसी, सीएए जैसे मुददों को लाकर एवं बडी बडी बातें करके देश की जनता का ध्यान मूल मुददों से भटका रही है. जबकि इस समय मूल मुददा महंगाई है बेरोजगारी है. इन सभी मुददों पर व सीएए के खिलाफ आवाज उठाने के लिए राहुल गांधी 28 जनवरी को जयपुर आ रहे है.
बता दें, केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में पिछले दिनों देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस ने एक देशव्यापी आंदोलन और ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’ रैली आयोजित की थी. इसके बाद नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में पार्टी नेताओं ने पैदल मार्च निकाला था. अब इसी कड़ी में आगामी 28 जनवरी को राहुल गांधी की विशाल सभा जयपुर में आयोजित होने जा रही है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि राहुल गांधी का जयपुर में कार्यक्रम कहां होगा. प्रदेश कांग्रेस इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर आयोजित करना चाहती है. लिहाजा विभिन्न वर्गों की बड़ी मौजूदगी इसमें जुटाई जाएगी. राहुल गांधी के इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद देश में केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता और एनआरसी व सीएए जैसे मुद्दों के चलते बिगड़े हालातों पर चर्चा करना है.