फजीती से पहले राहुल गांधी ने रद्द किया जैसलमेर का निजी दौरा: राहुल गांधी का आज जैसलमेर आने का था कार्यक्रम, दो दिन के लिए अपने दोस्तों के साथ जैसलमेर आने वाले थे राहुल गांधी, लेकिन अगर निजी दौरे पर आते राहुल गांधी तो विपक्ष को फिर मिल जाता बैठे-बिठाए नया मुद्दा, बिहार सहित 12 राज्यों के कल आए चुनाव परिणामों में कांग्रेस का रहा बहुत खराब प्रदर्शन, बिहार में तो महागठबंधन की हार के लिए कांग्रेस को ही बताया जा रहा है जिम्मेदार, ऐसे में अगर राहुल गांधी दोस्तों के संग मौज-मस्ती करते जैलसमेर में, तो बुरी तरह फजीती होती राहुल के साथ कांग्रेस की भी, ऐसे में संभवतः किसी शुभचिंतक की नेक राय पर राहुल गांधी ने की यात्रा रद्द
RELATED ARTICLES