पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर राहुल गाँधी और सचिन पायलट ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना: पेट्रोल डीजल की कीमतों में एक बार फिर उछाल, पेट्रोल के दामों में 27 पैसे तो वहीं डीजल में 31 पैसे प्रति लीटर, तो रसोई गैस सिलेंडर में 50 रु प्रति सिलेंडर की हुई वृद्धि, इसे लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा, जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास, वहीं सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा- ‘केंद्र सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन व दिशाहीन शासन से देश का हर वर्ग त्रस्त है, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों मे निरंकुश बढ़ोतरी ने इस कठिन समय में आमजन की जेब पर भार बढ़ा दिया है, महंगाई पर लगाम लगाने व अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भाजपा सरकार के पास कोई ठोस योजना नही है