politalks news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के मामले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. लोग इसे लेकर सोशल साइट्स पर जमकर विरोध जता रहे हैं. शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर घटना की निंदा की हैं. साथ ही उनके खिलाफ कठोर से कठोर कारवाई की मांग की है.इसके अलावा बॉलीवुड के कलाकारों ने भी इस झकझोर देनी वाली घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस जघन्य घटना को अमानवीय करार दिया है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. साथ ही प्रियंका गांधी ने ट्वीट में पीडि़त के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मासूम बच्ची की दर्दनाक हत्या ने मुझे झकझोर कर रख दिया है. कैसे कोई इंसान एक बच्ची के साथ ऐसी बर्बरता कर सकता है. इस जघन्य अपराध के लिए जल्द से जल्द कठोर सजा मिलनी चाहिए. उत्तर प्रदेश पुलिस को हत्यारों को सजा दिलाने के लिए तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए.

बता दें कि अलीगढ़ में बच्ची की हत्या का आरोप मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम पर है. पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूढ़ा गांव में रहने वाली यह मासूम बच्ची 31 मई को अपने घर से लापता हो गई थी.

जब काफी तलाशने के बाद भी घरवालों को बच्ची नहीं मिली, तो परिवार वालों ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. हालांकि बच्ची को बचाया नहीं जा सका क्योंकि बच्ची की हत्या 31 मई को ही हत्या कर दी गई.

(लेटेस्ट अपडेट्स के लिए  फ़ेसबुक,  ट्वीटर और  यूट्यूब पर पॉलिटॉक्स से जुड़ें)

Leave a Reply