हार्दिक-सोलंकी की खेमेबाजी देख रघु शर्मा हैरान! अब पार्टी के सिपहसालारों को याद आए ‘अहमद भाई!’: गुजरात कांग्रेस में बढ़ती खेमेबाजी नहीं ले रही थमने का नाम, इसी बीच पार्टी के सिपहसालारों को याद आए ‘अहमद भाई’, कांग्रेस के लिए हालात बने जैसे ‘इधर कुआं, उधर खाई’, हार्दिक और भरतसिंह के बीच खेमेबाजी है चरम पर, तो वहीं शक्ति सिंह गोहिल भी हैं एक ‘शक्ति’ केन्द्र, कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत सरकार के मंत्री रघु शर्मा को बनाया प्रभारी, ‘गुर्जर प्रदेश’ में रघु शर्मा हैं हैरान और परेशान! अगर हार्दिक पटेल को दी जाती है कमान तो भड़क जाएंगे भरत सिंह सोलंकी और हार्दिक को नहीं मिली प्रदेश की कमान तो उनको मनाना होगा मुश्किल!, हालांकि गुजरात कांग्रेस के नेताओं की दिल्ली परेड करवा रघु जीत चुके हैं एक बड़ी ‘मानसिक जंग’, इधर सूत्रों की माने तो दोनों ही गुजराती खेमे हैं G-23 के नेताओं के संपर्क में, ऐसे में गुजरात कांग्रेस की राजनीति को जानने वालों का कहना, जो संभाल सकता था, वो तो है नहीं, अब करें क्या? अहमद पटेल गुजरात कांग्रेस की नस-नस से थे वाकिफ

खेमेबाजी की गहराती खाई के बीच जब याद आए 'अहमद भाई'
खेमेबाजी की गहराती खाई के बीच जब याद आए 'अहमद भाई'

 

 

 

Leave a Reply