‘रघु जी हमें भी ले चलते गोवा, हम भी हो जाते फ्रैश’, चिकित्सा मंत्री के गोवा ट्यूर पर सीएम गहलोत ने ली चुटकी: गोवा वाले ‘बीच’ से वीसी में जुड़े चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर सीएम गहलोत ने ली चुटकी, ‘हमें भी ले चलते घूमने, हम भी हो जाते फ्रेश’, सीएम गहलोत ने आज सीएमआर से प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर ली समीक्षा बैठक, इस दौरान सीएम गहलोत ने सभी विशेषज्ञों से स्कूल खोलने और संक्रमण पर नियंत्रण रखने को लेकर ले रहे थे सुझाव, तब चिकित्सा मंत्री से चर्चा का वक्त आया तो सीएम गहलोत ने कहा- ‘क्या रघु शर्मा जी आप गोवा ट्यूर से आ गए वापस, उसी वक्त रघु शर्मा भी जुड़ गए वीसी से, मुख्यमंत्री के पूछने पर रघु शर्मा ने कहा कि वो रविवार शाम तक पहुंचेंगे जयपुर, इस पर सीएम गहलोत ने रघु शर्मा पर ली चुटकी- ‘आप अकेले अकेले ही चले गए घूमने, हमें भी ले चलते साथ ,हम भी पिछले डेढ़ साल से हैं घर में, कहीं नहीं निकले, हमे भी साथ लेकर चलते तो हम भी हो जाते फ्रेश’, इस पर हाथ जोड़ते हुए मंत्री रघु शर्मा बोले- ‘आपकी अनुमति के बिना कुछ नहीं’, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा परिवार के साथ गए हैं गोवा ट्यूर पर, अब सीएम गहलोत द्वारा ली रघु शर्मा पर ली गई चुटकी का वीडियो हो रहा है वायरल

रघु शर्मा के गोवा ट्रीप पर सीएम गहलोत की चुटकी, हमें भी साथ ले चलते भैया...
रघु शर्मा के गोवा ट्रीप पर सीएम गहलोत की चुटकी, हमें भी साथ ले चलते भैया...

Leave a Reply