रक्षाबंधन से पहले अशोक लाहोटी की सराहनीय पहल, कोरोना में अपनों को खोने वाले परिवारों को दिया संबल: सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी की सराहनीय पहल, जिन परिवारों में कोरोना के चलते परिवार के मुखिया का हुआ है निधन, रक्षाबंधन के त्यौहार से पहले ऐसे परिवारों को उपलब्ध करवाया एक माह का राशन, विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम किया आयोजित, पन्नाधाय सर्किल पर शिव गार्डन में हुआ विधवा संबल अभियान का आगाज, विधायक अशोक लाहोटी ने राज्य सरकार से की मांग, प्रत्येक परिवार के बैंक खाते में 20 हजार की दी जाए सहयोग राशि, विधवा पेंशन भी 5 हजार रुपए करने की रखी मांग, लाहोटी आगे भी जारी रखेंगे ये अभियान, लाहोटी ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अगर ये मांगें नहीं मानी गई तो सड़क पर उतर कर किया जाएगा प्रदर्शन, विधायक लाहोटी का बयान- ‘सरकार ने ढाई वर्षों से एनएफएसए पोर्टल को कर रखा है बंद, जिससे जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पा रही है सहायता, उसको खुलवाने के लिए भी करेंगे पूरे प्रयास और संघर्ष, लाहोटी ने बताया कि सांगानेर, भांकरोटा, रिद्धि-सिद्धि और मानसरोवर में भी होंगे ऐसे आय़ोजन

रक्षाबंधन से पहले अशोक लाहोटी की सराहनीय पहल
रक्षाबंधन से पहले अशोक लाहोटी की सराहनीय पहल

Leave a Reply