पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं- कुमार की भगवंत मान को खरी खरी: आप प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयानबाजी करना बीजेपी नेता को पड़ा भारी, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, तो वहीं दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ दर्ज किया अपहरण का मामला, तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली के जनकपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर मोहाली ले जा रही है पंजाब पुलिस को कुरुक्षेत्र में रोक लिया हरियाणा पुलिस ने, पंजाब सरकार की इस कार्रवाई को लेकर पूर्व आप नेता एवं मशहूर कवि कुमार विश्वास ने साधा भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर निशाना, कहा- ‘प्रिय छोटे भाई भगवंत मान ख़ुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं दिया खेलने, पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं, पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो, पगड़ी सम्भाल जट्टा’

कुमार की भगवंत मान को खरी खरी
कुमार की भगवंत मान को खरी खरी
Google search engine