पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का जयपुर दौरा रद्द, लखीमपुर हिंसा के बाद गलत मैसेज जाने का था डर: पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का जयपुर दौरा हुआ रद्द, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चन्नी के सम्मान में रखा था लंच का आयोजन, लेकिन लखीमपुर खीरी हिंसा में हुई आठ लोगों की मौत को लेकर देशभर में है आक्रोश, यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी को भी वहां पर किया हुआ है डिटेन, साथ ही 5-6 अक्टूबर को एआईसीसी ने किसानों के साथ में एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में धरने-प्रदर्शन का भी किया हुआ है आह्वान, ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के सम्मान में भोज रखने से जाता गलत मैसेज, इस कारण से चन्नी का राजस्थान दौरा एवं उनके सम्मान में सीएम निवास पर आयोजित लंच कार्यक्रम कर दिया गया है रद्द

img 20211005 wa0111
img 20211005 wa0111

Leave a Reply