पंजाब CM चन्नी के लिए आयोजित लंच में शामिल होंगे मंत्री-विधायक भी, सुलझ सकता है रावी-ब्यास नदी विवाद: पंजाब कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान के बीच पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज राजस्थान के दौरे पर, सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने जयपुर आ रहे चन्नी के सम्मान में आज मुख्यमंत्री आवास पर लंच का रखा गया है आयोजन, गहलोत सरकार के सभी मंत्री और कांग्रेस व समर्थक विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है लंच में, इस दौरान पंजाब-राजस्थान के बीच नहरी पानी के बंटवारे को लेकर कई सालों से चला आ रहा विवाद भी अब सुलझने की है उम्मीद, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने दौरे के दौरान सीएम गहलोत के समक्ष लंच के दौरान उठाएंगे यह मुद्दा भी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के बीच वर्षों से चला आ रहा है रावी-ब्यास नदी विवाद, जल बंटवारे का सफरनामा वर्ष 1955 में केंद्र सरकार ने राज्यों की सहमति से रावी और ब्यास नदी के पानी को राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बांटने की बात की थी तय, तब से लेकर आज तक तीनों राज्यों में पानी बंटवारे को लेकर चला आ रहा है यह विवाद, चन्नी और गहलोत प्रयासों से आज सुलझ सकता है यह वर्षों पुराना विवाद