पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, प्रदेश के लिए मांगी अतिरिक्त सुरक्षा: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं वर्षगांठ से पहले सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट, वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, दोनों नेतों के बीच करीब 20 से 25 मिनट तक हुई मुलाकात, शाह से मुलाकात के बाद बोले मान- ‘केंद्र ने हमें कल अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां पंजाब में आंतरिक सुरक्षा के लिए दी है और आज हमने की है 10 और कंपनियों की मांग, जिसे गृहमंत्री ने किया स्वीकार, क़ानून व्यवस्था को लेकर पटियाला में जो घटना हुई, इसपर विस्तार से बात हुई, पार्टी से ऊपर उठकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में किया जाएगा सहयोग, हमने ड्रोन रोधी तकनीक (एंटी ड्रोन सिस्टम) की केंद्र से की है मांग, जिसके लिए शाह ने कहा- ‘हम राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मिलकर करेंगे काम’, दोनों दिग्गज नेताओं के बीच भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड में बासमती फसल और पंजाब कोटा के मुद्दे सहित कई अन्य मामलों पर भी हुई चर्चा

मान ने की शाह से मुलाकात
मान ने की शाह से मुलाकात

Leave a Reply