नड्डा के सामने प्रदेश भाजपा ने दिया एकजुटता का संदेश, राजे, कटारिया और पूनियां एक साथ बैठे गाड़ी में: भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन में शामिल होने जयपुर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रदेश भाजपा के दिग्गजों ने दिया एकजुटता का संदेश, जेपी नड्डा के साथ एक ही कार में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, गुलाबचंद कटारिया और सतीश पूनियां एक साथ हुए रवाना, कार में जेपी नड्डा आगे की सीट पर तो पीछे की सीट पर मैडम राजे, कटारिया और पूनिया बैठे दिखे साथ-साथ, यही नहीं इस दौरान वसुंधरा राजे और सतीश पूनियां के चेहरों पर मुस्कुराहट के साथ दोनों के बीच आपस में चर्चा होती भी देखी गई, एक दूसरे के घुर विरोधी माने जाने वाले मैडम राजे और पूनियां का यूं एक साथ दिखना सियासी गलियारों में बना चर्चा का विषय, एयरपोर्ट पर दिखे इस अजब नजारे को कैप्चर करने में जुटा हर कोई, इसके साथ जेपी नड्डा ने भी तीनों को दी समान तवज्जो, जिससे गया पार्टी में एक सुखद संदेश

नड्डा के स्वागत में एकजुटता का संदेश
नड्डा के स्वागत में एकजुटता का संदेश

Leave a Reply