PTET प्रवेश परीक्षा स्थगित
Related
Previous article भारत की कोरोना के खिलाफ जंग, स्पूतनिक-वी की पहली खेप हैदराबाद पहुंची: कोरोना संकट के बीच आशा की किरण, रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की पहली खेप पहुंची हैदराबाद, 2 लाख खुराक लेकर आया विमान, इस महीने करीब 30 लाख डोज आने की संभावना, देश में छह उत्पादन इकाइयां बनाएंगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन, भारत में इस वैक्सीन की निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपक सपरा ने कहा-सीमित मात्रा में स्पूतनिक-वी की पहली खेप रूस से आयात की जाएगी, जैसे ही हम सीधे वैक्सीन की सप्लाई करने लगेंगे, रूस से आयात बंद कर दिया जाएगा, हमारी कंपनी ने भारत में स्पुतनिक-वी वैक्सीन बनाने के लिए छह उत्पादन इकाइयां चुनी हैं, इनमें से दो इकाइयों में जून-जुलाई से सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है, अन्य दो इकाइयां अगस्त और आखिरी दो इकाइयां सितंबर-अक्टूबर से सप्लाई कर सकती है शुरू
Next article कोरोना महासंकट में आगे आए ‘बाबा’, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने के. स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र: राजस्थान में गहराता कोरोना संकट, राजस्थान में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की भारी कमी, गहलोत सरकार केन्द्र सरकार से लगातार कर रही आपूर्ति बढ़ाने की गुहार, ऐसे संकटकाल में आगे आए बीजेपी से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, डॉ. मीणा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखा पत्र, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पत्र में लिखा- ‘राजस्थान में कोरोना से हालात हैं भयावह और चिंताजनक, प्रदेश में रोजाना सामने आ रहे 16 से 17 हजार नए केस, देश में 37.2 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा संक्रमण है राजस्थान में, शहरों के साथ गांवों में भी पैर पसार रहा है कोरोना, राजस्थान में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और अन्य आवश्यक संसाधनों का है अभाव, राजस्थान में 21 हजार मरीजों को है ऑक्सीजन की आवश्यकता, राजस्थान को है 466 MT ऑक्सीजन की आवश्यकता जबकि मिल रही है केवल 300 MT, आवश्यकता से 166 MT कम मिल रही है ऑक्सीजन, किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा- तुरंत ही इस कमी को पूरा किया जाए और राजस्थान को ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाई जाए’, राजस्थान से बीजेपी सांसदों में सबसे पहले किरोड़ी लाल मीणा ने की केन्द्र सरकार पत्र लिखकर मांग, किरोड़ी लाल मीणा ने जताई केन्द्र सरकार से जल्द से जल्द सहायता मिलने की उम्मीद