भारत की कोरोना के खिलाफ जंग, स्पूतनिक-वी की पहली खेप हैदराबाद पहुंची: कोरोना संकट के बीच आशा की किरण, रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की पहली खेप पहुंची हैदराबाद, 2 लाख खुराक लेकर आया विमान, इस महीने करीब 30 लाख डोज आने की संभावना, देश में छह उत्पादन इकाइयां बनाएंगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन, भारत में इस वैक्सीन की निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपक सपरा ने कहा-सीमित मात्रा में स्पूतनिक-वी की पहली खेप रूस से आयात की जाएगी, जैसे ही हम सीधे वैक्सीन की सप्लाई करने लगेंगे, रूस से आयात बंद कर दिया जाएगा, हमारी कंपनी ने भारत में स्पुतनिक-वी वैक्सीन बनाने के लिए छह उत्पादन इकाइयां चुनी हैं, इनमें से दो इकाइयों में जून-जुलाई से सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है, अन्य दो इकाइयां अगस्त और आखिरी दो इकाइयां सितंबर-अक्टूबर से सप्लाई कर सकती है शुरू

स्पूतनिक-वी की पहली खेप हैदराबाद पहुंची
स्पूतनिक-वी की पहली खेप हैदराबाद पहुंची
Google search engine

Leave a Reply