..’यूपी टाइप’ होने पर है गर्व, यूपी के लोगों का इस तरह अपमान गलत- प्रियंका का सीतारमण पर पलटवार: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त बजट पेश करने के बाद कल मीडिया से बातचीत में ‘यूपी टाइप’ का किया जिक्र, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीतारमण के इस बयान के लिए वित्त मंत्री पर साधा निशाना, इसके लिए प्रियंका ने ट्विटर का लिया सहारा, प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा- ‘आपने उत्तर प्रदेश के लिए बजट में नहीं रखा कुछ भी, लेकिन यूपी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या थी ज़रूरत? यूपी के लोगों को ‘यूपी टाइप’ होने पर है गर्व, हमें भाषा, बोली, संस्कृति और यूपी के इतिहास पर है गर्व’, निर्मला सीतारमण ने कथित तौर पर कहा था- ‘मुझे लगता है कि उन्होंने एक विशिष्ट यूपी प्रकार का दिया है उत्तर, जो एक सांसद के लिए है काफी अच्छा, जो यूपी से है भाग गया’, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा मंगलवार के संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट 2022 पेश करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर बजट की खिंचाई और इसे कहा था ‘शून्य राशि बजट’

प्रियंका गांधी का निर्मला सीतारमण पर पलटवार
प्रियंका गांधी का निर्मला सीतारमण पर पलटवार

Leave a Reply