नाथू ‘बाबा’ के परिवार में संपत्ति विवाद, ज्योति मिर्धा ने चाचा भानु, उषा पूनिया के खिलाफ दर्ज कराया जमीन हड़पने का मामला: राजस्थान की राजनीति में ‘बाबा’ के नाम से जाने गए स्व. नाथूराम मिर्धा के परिवार में संपत्ति विवाद, मिर्धा की पोती पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने अपने चाचा पूर्व सांसद भानु मिर्धा और प्रदेश की पूर्व पर्यटन मंत्री उषा पूनिया सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया मामला, ज्योति मिर्धा ने अपने हिस्से की जमीन को हड़प का आरोप लगाते हुए चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में दर्ज करवाया मामला, ज्योति ने कोर्ट के जरिए दर्ज करवाया मामला, ज्योति मिर्धा का आरोप है कि भानु प्रकाश मिर्धा ने अपने भाई राम प्रकाश मिर्धा के कूट रचित हस्ताक्षर कर उनके हिस्से की जमीन बेच कर वहां कॉलोनी काटने का किया प्रयास, जोधपुर के चौपासनी इलाके में पचास बीघा में बने मिर्धा फार्म हाउस का है मामला, ज्योति का आरोप 1988 में उसके चाचा भानु प्रकाश ने फार्म हाउस की चार बीघा भूमि भंवरलाल को बेची और भंवरलाल ने इस भूमि पर कॉलोनी काटने का किया फैसला, जो हिस्सा बेचा गया वह था रामप्रकाश मिर्धा के हिस्से का, अब मामले की जांच कर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस अपनी रिपोर्ट कोर्ट में करेगी पेश
RELATED ARTICLES