मुख्यमंत्री की कुर्सी जाते ही येदियुरप्पा की बढ़ी मुश्किलें, भ्रष्टाचार के मामले में हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस: मुख्यमंत्री की कुर्सी जाते ही बीएस येदियुरप्पा की बढ़ने लगीं मुश्किलें, कर्नाटक हाईकोर्ट ने आवासीय परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, उनके बेटे एवं बीजेपी प्रदेश उपाध्ययक्ष बीवाई विजयेंद्र, उनके परिवार के सदस्यों, पूर्व मंत्री एसटी सोमशेखर और भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी के खिलाफ जारी किया नोटिस, बेंगलुरु विकास प्राधिकरण की एक आवासीय परियोजना के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेने से जुड़ा हुआ है यह मामला, बेंगलुरु में 662 करोड़ रुपये की लागत से एक अपार्टमेंट के निर्माण से जुड़े इस मामले में पहले भी कई कांग्रेसी नेता लगाते रहे हैं आरोप, येदियुरप्पा, उनके बेटे, दामाद और पोते जैसे निकट रिश्तेदारों की परियोजना में भ्रष्टाचार और रिश्वत की संलिप्तता के हैं आरोप, मामले में कोलकाता में एक फर्जी कंपनी के माध्यम से मांगी गई रिश्वत और किया गया भुगतान, पहले भी इस मामले में कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने गंभीर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव का दिया था नोटिस, अब न्यायमूर्ति एस सुनील दत्त यादव की एकल पीठ ने कार्यकर्ता टीजे अब्राहम की एक याचिका पर इन सभी के खिलाफ नोटिस जारी करने के दिए हैं निर्देश
RELATED ARTICLES