लखीमपुर कांड पर प्रियंका का बड़ा बयान- मुआवजा नाकाफी, मंत्री के आरोपी बेटे की क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी: लखीमपुर कांड में हिरासत में ली गई AICC महासचिव प्रियंका गांधी का बड़ा बयान- मंत्री के आरोपी के बेटे की गिरफ्तारी क्यों नहीं, मुआवजा जो दिया गया वो नाकाफी, यूपी सरकार ने मुझे हमेशा रोका गया, देश के अन्नदाता ने है बनाया, अन्नदाता के साथ हो रहा है अन्याय, मंत्री के बेटे किसानों को कुचल रहे, क्या विपक्ष नहीं मिले पीड़ितों से, यूपी सरकार रास्ता क्यों करती है बंद, पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास’, प्रियंका गांधी ने कहा- ‘मंत्री का बेटा अरेस्ट नहीं किया गया, मुझे और अखिलेश को अरेस्ट किया, पुलिस फोर्स कहां थी जब आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचला, यूपी में धमकाया जा रहा है लोगों को, हम तीन लोगों के जाने से अराजकता फैलती वहां, मंत्री बने रहने का क्या अधिकार है पद पर रहने का’, लखीमपुर कांड के पीड़ितों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को लिया गया है हिरासत में, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

लखीमपुर कांड पर प्रियंका का बड़ा बयान(FILE PHOTO)
लखीमपुर कांड पर प्रियंका का बड़ा बयान(FILE PHOTO)

Leave a Reply