REET मामले में गहलोत का बड़ा बयान- कुछ लोग भड़का कर अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़: रीट मामले पर जारी घमासान पर बोले सीएम गहलोत- ‘कुछ लोग भड़का रहे हैं अभ्यर्थियों को, नेता बनने के चक्कर में युवाओं के भविष्य से कर रहे हैं खिलवाड़, सरकार के आह्वान पर लोग ने निभाई राजस्थान की परंपरा, अभ्यर्थियों के लिए बिछाए पलक पावड़े खोले राम रसोड़े, सरकार ने कर्मचारियों और स्कूलों पर लिया एक्शन, विपक्ष को नहीं पच रहा ये सब की जनता ने लगाए जिंदाबाद के नारे, भाजपा के सरकार में भी आउट हुए हैं पेपर, हमने ढंग से किया मैनेज, ये हरकतें अच्छी नहीं सरकार नहीं करेगी बर्दाश्त’, सीएम गहलोत ने विपक्ष से किया आह्वान- अगर कोई गड़बड़ी के हैं सबूत तो वो दें SOG को, अगर किसी सेंटर पर हुई है गड़बड़ी तो उन सेंटर्स पर दोबारा कराया जा सकता है पेपर’, साथ ही सीएम गहलोत ने एक बार फिर राजस्व कर्मचारियों से फिर की अपील- ‘लोकसेवक हैं जिम्मेदारी समझे, प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान में दें सहयोग, नेताओं को लगता है ब्लैक मेल करेंगे सरकार दबाव में आएगी, नेता अपनी अंतरआत्मा से पूछे, क्या ये है जनहित’, सीएम गहलोत ने किया आह्वान, अविलंब काम में जुटे राजस्व कर्मचारी

कुछ लोग भड़का कर अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़
कुछ लोग भड़का कर अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़

Leave a Reply