राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जोर-शोर से कर रहे हैं प्रचार, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज फिर आ रही राजस्थान, प्रियंका गांधी आज अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में करेगी रोड शो, वहीं दौसा के बांदीकुई में कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा के समर्थन में जनसभा को करेगी संबोधित, अलवर में दोपहर 1 बजे जेल सर्किल से शुरू होगा रोड शो, वहीं बांदीकुई में दोपहर 3 बजे होगी जनसभा, इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, भंवर जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद