राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के दौरान जहां प्रत्याशियों के बीच आ रही हैं तनातनी की खबरें, वहीं प्रदेश की जालौर-सिरोही सीट से भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी के बीच देखने को मिला एक अलग ही नजारा, इस सीट से भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी और कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत बीते दिन सिरोही विधानसभा क्षेत्र में कर रहे थे प्रचार, इस दौरान शाम 4 बजे शिवगंज-सिरोही के बीच चोटिला गांव के रास्ते में जब दोनों प्रत्याशी हुए आमने-सामने, तो वैभव और लुंबाराम उतरे अपनी-अपनी कार से, वैभव ने लुंबाराम के पैर छू कर लिया आशीर्वाद, दोनों के बीच कुछ देर हुई बातचीत भी, इस वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, वैभव ने लुंबाराम से कहा- आप हैं हमारे बुजुर्ग, मुझ पर बनाए रखिएगा आशीर्वाद, इस पर लुंबाराम ने भी कहा- आप भी बनाए रखना आशीर्वाद