यूपी: प्रियंका-अखिलेश ने ली योगी सरकार की चुटकी, क्वारेंटाइन सेंटर में दिखाया बहता हुआ ‘झरना’

कोविड-19 पर व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस और सपा नेता ने उठाया सवाल, कोविड अस्पताल के बिगड़े हालातों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बरेली अस्पताल का बताया जा रहा वीडियो

UP News
UP News

PoliTalks.News/UP. कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना प्रबंधन की बिगड़ी स्थिति को लेकर योगी सरकार की जमकर खिल्ली उड़ाई. ट्वीटर हैंडल में एक वीडियो पोस्ट करते हुए क्वारेंटाइन सेंटर में बहते हुए झरने के दर्शन तक करा दिए. वीडियो बरेली कोविड अस्पताल के क्वारेंटाइन सेंटर का बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. प्रियंका और अखिलेश यादव ने कोरोना की परिस्थितियों को लेकर सरकार को घेरा है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में अपराधियों की ‘दासी’ व अपराधों की ‘बंधक’ बन गई है कानून व्यवस्था

बात करें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सांसद अखिलेश यादव ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ये है उप्र में क्वारेंटाइन सेंटर का हाल, पानी नहीं पर झरना बह रहा लगातार’. वीडियो में कोविड क्वारेंटाइन सेंटर में छत में बड़ा सा होल हो गया है और उसमें से बरसात का पानी झरने की तरह तेजी से फर्श पर गिर रहा है. इसी वार्ड में मरीज भी हैं. आसपास के बैड हटा लिए गए हैं.

पूर्व सीएम ने इससे पहले भी सरकार को कोविड-19 को लेकर कुछ सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि ने उप्र में कोरोना के बदतर होते हुए हालतों की वजह से सरकार को अपने अधिकारियों-कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उन्हें सप्ताह में केवल 4 दिन ही बुलाना चाहिए. साथ ही व हल्के लक्षणवाले मरीज़ों को घर पर ही क्वारेंटाइन होने की अनुमति देनी चाहिए जिससे गंभीर मरीज़ों के लिए अस्पताल में जगह कम न पड़े.

इसके अलावा, सपा सांसद पहले भी योगी सरकार पर निशाना साध चुके हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा था कि उप्र इस समय कोरोना के साथ-साथ क़ानून-व्यवस्था की भी बिगड़ी हालत का शिकार है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ‘कोरोना-टेस्ट’ टाले जा रहे हैं, उसके कारण वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल रहा है और ‘कोरोना-पीक’ कब आएगा कहा नहीं जा सकता, तो फिर सरकार बताए कि ‘कोरोना-पीक’ से लड़ने की तैयारी वो कैसे करेगी.

वहीं प्रियंका ने प्रदेश में कोरोना प्रबंधन को लेकर योगी सरकार को फेल बताया है. प्रियंका गांधी ने मीडिया में आई कुछ खबरों को टैग करते हुए और वीडिया पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. प्रियंका ने लिखा, ‘सीएम साहब और उनके अधिकारियों ने बार-बार पर्याप्त बेड होने और कोरोना से लड़ाई में सब कुछ सही होने का दावा किया है लेकिन इन खबरों में लखनऊ का हाल देखकर ही समझ जाएंगे कि यूपी सरकार की नाकाफी तैयारियों, लचर व्यवस्था और कमजोरियों पर पर्दा डालने की नीति ने आज बुरा हाल कर दिया है.’

अपने अगले ट्वीट में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मरीज परेशान हैं, स्वास्थ्य कर्मी परेशान हैं लेकिन सरकार के मुखिया ‘सदी का सबसे कमजोर वायरस’ जैसे बचकाना बयान देकर जवाबदेही से मुंह फेरे हुए हैं. बरेली कोविड अस्पताल का हाल देखिए. कोविड वार्ड में झरना फूट पड़ा है.

यह भी पढ़ें: एनकाउंटर पर गर्माई सियासत, उमा भारती ने ​गैंगस्टर को बताया ‘राक्षस’ तो कांग्रेस ने की PIL की तैयारी

बता दें, मुख्यमंत्री योगी ने पिछले महीने एक ऑनलाइन योग कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा था कि किसी को भी कोरोना वायरस से डरना नहीं चाहिए. योगी ने कोविड-19 को सदी का सबसे कमजोर वायरल बताते हुए कहा था कि इसका प्रसार बहुत तेज है. उन्होंने यूपी की जनता से अपील करते हुए कहा कि आपको इसके संक्रमण से खुद को बचाना होगा, विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और उन लोगों को, जो पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित हैं.

यूपी में कोरोना के वर्तमान आंकड़ों पर एक नजर डाले तो प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब हो चुकी है जबकि 1146 से अधिक मौत हो चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या 18256 जबकि ठीक हुए हुए मरीजों की संख्या 29,845 है. बीते दिन प्रदेश में केवल 24 घंटों में 2211 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. अन्य राज्यों की तुलना में यूपी में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.

Leave a Reply