प्रियंका गांधी ने हार की स्वीकार, कहा- उप्र की बेहतरी व जनता की भलाई के लिए करते रहेंगे काम: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस के हाथ लगी करारी हार, यूपी प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हार की स्वीकार, कहा- उनकी पार्टी राज्य की जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष की निभाती रहेगी जिम्मेदारी, पार्टी की हार के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा- ‘लोकतंत्र में जनता का मत है सर्वोपरि, हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने की मेहनत, संगठन बनाया और जनता के मुद्दों पर किया संघर्ष, लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में नहीं हुए कामयाब, लेकिन कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर उप्र की बेहतरी व जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य निभाती रहेगी पूरी जिम्मेदारी के साथ

fgqhfduvuaqt4jn
fgqhfduvuaqt4jn
Google search engine