पांचों राज्यों में कांग्रेस की हुई करारी हार, पार्टी में मचा हाहाकार, सोनिया गांधी जल्द लेंगी CWC की बैठक: देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को एक बार फिर मिली करारी हार, पिछले सालों के ज्यादातर चुनावों में पार्टी को न सिर्फ लगातार करना पड़ा हार का सामना, बल्कि पार्टी ने खो दिया अपने प्रमुख दिग्गज नेताओं को भी, रणनीतिकारों की मानें तो पार्टी की अंदरूनी कलह मानी जा रही हार की सबसे बड़ी वजह, इसी बीच, पांच राज्यों के नतीजों के देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लिया फैसला, केंद्रीय कार्य समिति की बैठक बुलाने का फैसला, इस बैठक में की जाएगी पार्टी की हार की समीक्षा, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी जानकारी, जल्द ही बुलाई जाएगी CWC की यह बैठक