‘क्या सत्ता की लालच इतनी हावी है कि आप इंसानियत भूल बैठे’ सुशांत सिंह केस में सुशील मोदी के आरोपों पर भड़की प्रियंका, बोली- आपकी CM से बात नहीं होती, बिहार के डिप्टी सीएम ने मुंबई पुलिस पर लगाया था बिहार पुलिस व प्रशासन का सहयोग न करने का आरोप, बोली प्रियंका चतुर्वेदी— बिहार में सालों से रहे उप-मुख्यमंत्री, जो मुख्यमंत्री बनने के ख़्वाब लिए बैठे हैं, क्या आप पर सत्ता की लालच इतनी हावी है कि इंसानियत भूल कर गिद्दबाजी पर उतारू हो गए, शिवसेना की राज्यसभा सांसद हैं प्रियंका चतुर्वेदी

Pjimage (87)
Pjimage (87)
Google search engine