RTH आंदोलन को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर, मुख्यमंत्री आवास से डॉक्टर्स को वार्ता के लिए आया बुलावा, CM आवास पहुंचा डॉक्टर्स का प्रतिनिधिमंडल, वार्ता जारी, माना जा रहा है की आज बन सकती है बात और आंदोलन कर रहे डॉक्टर्स कर सकते है आंदोलन खत्म, वही सभी डॉक्टर्स आज निकालेंगे महारैली, CM आवास से बुलावे के बाद डॉक्टर विजय कपूर के साथ प्रतिनिधि मंडल पंहुचा सीएम आवास, संभवतया मुख्यमंत्री से हो सकती है मुलाकात, डॉक्टर विजय कपूर ने मीडिया से बातचीत में कहा- सीएम हाउस से बुलावा, वहीं जा रहे हैं, उम्मीद पर दुनिया कायम, हमे सरकार से उम्मीद, आज आंदोलन खत्म हुआ तो निकाला जायेगा विजय जुलूस, फिलहाल आंदोलन खत्म नहीं हुआ, रैली निकलेगी, वहीं इस बीच कल देर रत खबर आई की हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स और सरकार के बीच बन गई है बात, इस खबर का इसका प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम सोसाइटी के सचिव ने किया खंडन, डॉक्टर विजय कपूर ने वीडियो जारी कर कहा- डॉक्टरों और सीएम के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई, देर रात किसी अधिकारी से कोई वार्ता नहीं हुई है, डॉक्टरों की हड़ताल लगातार जारी है, आज जो रैली होनी है वह तय समय पर होगी. जिसमें लाखों डॉक्टर्स और उनके परिजन शामिल होंगे