नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद राजेंद्र राठौड़ का दिल्ली दौरा, प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात कर रहे राठौड़, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गजों से की मुलाकात, वही शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद और जताया आभार, राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और प्रदेश की राजनीति को लेकर राठौड़ ने PM मोदी से की चर्चा, राठौड़ ने मोदी से मुलाकात के बाद किया ट्वीट और लिखा- विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने का मिला सौभाग्य, इस दौरान मुझे राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का नवीन दायित्व सौंपे जाने पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय की गहराइयों से आभार किया व्यक्त और राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई, अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री जी का सहृदय धन्यवाद