राजतिलक की करो तैयारी… मुराद पूरी होने का आ गया समय- आचार्य प्रमोद के ट्वीट्स ने बढ़ाई सियासी हलचल

img 20230105 wa0145
img 20230105 wa0145

चुनावी साल के आगाज के साथ सीएम आशोक गहलोत और सचिन पायलट के रिश्तों में आई सियासी दूरी पाटने में जुटी कांग्रेस, तो वहीं प्रियंका गांधी के सलाहकार और करीबी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट फिर बने सियासी चर्चा का विषय, बुधवार को कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के जन्मदिन के मौके पर भरतपुर राजघराने से तालुक रखने वाले मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध ने उन्हें ट्वीट कर दी बधाई, तो वहीं बधाई को स्वीकार करने के साथ ही आचार्य प्रमोद ने रिट्वीट कर कहा- ‘मुराद पूरी होने का “समय” आ गया है अनिरुद्ध, खुश रहो’, यही नहीं इससे पहले जब सचिन पायलट ने आचार्य प्रमोद को दी जन्मदिन की बधाई, तो आचार्य ने पायलट को जवाब में कहा- ‘राजतिलक की तैयारी है, पर जंग अभी भी है जारी, बहुत बहुत साधुवाद,’ वहीं दूसरी तरफ भारत जोड़ो यात्रा के बाद से राजस्थान की सत्ता में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लगातार लगाए जा रहे हैं कयास, ऐसे में प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद के किये गए इन दोनों ही ट्वीट्स ने प्रदेश कांग्रेस की सियासत में मचा दी है हलचल, तो वहीं आचार्य के ट्वीट्स को लेकर सियासी पंडित निकाल रहे हैं अलग अलग मायने

Leave a Reply