राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने को लेकर लम्बे समय से चले आ रहे आंतरिक घमासान अब फिर आने लगा है उबाल, एक तरफ जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पंजाब में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर तेज कर दीं सियासी हलचलें, तो वहीं कभी पायलट समर्थक रहे वर्तमान में गहलोत गुट में शामिल मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर आया बड़ा बयान, खाचरियावास ने कहा- ‘पार्टी में कभी भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की नहीं रही है परंपरा, कांग्रेस में हमेशा सामूहिक नेतृत्व के आधार पर लड़ा जाता है चुनाव, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी सामूहिक नेतृत्व के आधार पर ही लड़ा गया था चुनाव, और अब साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी सामूहिक नेतृत्व के आधार पर ही लड़ा जाएगा चुनाव,’ यही नहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आगे कहा- कांग्रेसियों का केवल एक ही चेहरा है और वो है राहुल गांधी का चेहरा, राहुल गांधी के चेहरे पर ही पार्टी देश और प्रदेश में लड़ती है चुनाव, हाल ही राहुल गांधी जनता की आवाज बनकर उतरे हैं सड़कों पर, और उनके सड़कों पर उतरने से मजबूत हुई है कांग्रेस, यही नहीं राहुल गांधी के सड़कों पर उतरने के बाद कम हुई है GST भी, सीएम का चेहरा कौन होगा या कौन नहीं होगा इसका फैसला करना है पार्टी हाईकमान को, लेकिन विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा सामूहिक नेतृत्व के आधार पर ही