कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे प्रशांत किशोर, सुरजेवाला ने बताया- हमारा ऑफर पीके ने ठुकराया: देश की सियायत से जुड़ी बड़ी खबर, सफल रणनीतिकार प्रशांत किशोर नहीं होंगे कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया- कांग्रेस आलाकमान ने एक एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 बनाया और पीके को परिभाषित जिम्मेदारी के साथ ग्रुप के एक हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित, लेकिन प्रशांत किशोर ने यह ऑफर ठुकराते हुए ग्रुप में शामिल होने से मना कर दिया, हम पार्टी को दिए गए उनके प्रयासों और सुझावों की करते हैं सराहना,’ हालांकि पिछले 2 दिनों में हैदराबाद में पीके की तेलंगाना मुख्यमंत्री KCR के साथ चली मुलाकातों के बाद लगने लगे थे ये कयास की पीके नहीं करेंगे काम कांग्रेस के साथ

img 20220426 wa0190
img 20220426 wa0190
Google search engine