बिहार में बदलाव की बयार के बीच मोदी का बड़ा बयान- नीतीश के हाथ में रहेगी सत्ता की कमान

बिहार की सियासत को लेकर बड़ी खबर, नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'बिहार विधानसभा का 2020 का चुनाव एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट मांगते हुए लड़ा था, अब किसी किंतु-परंतु के साथ बीच में बदलाव का नहीं बनता कोई सवाल'

नीतीश का एक दांव और बैकफुट पर भाजपा
नीतीश का एक दांव और बैकफुट पर भाजपा

Politalks.News/Bihar. बिहार में एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही कार्यकाल पूरा करेगी, तब भी यह झूठ फैलाते रहना थेथरोलॉजी है कि बीजेपी बीच में ही अपना मुख्यमंत्री बनवाना चाहती है, मुख्यमंत्री को लेकर निराधार अटकलबाजी जारी रखना दुर्भाग्यपूर्ण है, ये कहना है बीजेपी के राज्यसभा सांसद एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का. इन दिनों बिहार की सियासत को लेकर तरह तरह की अटकलें सामने आ रही है. सियासी गलियारों में इस तरह की चर्चा है कि बीजेपी अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद से हटा अब अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. लेकिन हाल ही में सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हुई रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होकर सीएम नीतीश कुमार ने अपने पहले ही दांव से बीजेपी को बैकफुट पर आने को मजबूर कर दिया है. बिहार में बदलाव की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए सुशील मोदी का बयान सामने आया है कि 2025 तक नीतीश कुमार ही रहेंगे मुख्यमंत्री.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लगातार सियासी गलियारों में ये चर्चा जोरों पर है कि वो राष्ट्रपति या उप राष्ट्रपति पद के लिए चेहरा हो सकते हैं. हालांकि इसे लेकर कई बार खुद नीतीश कुमार भी इशारा दे चुके हैं लेकिन कई बार वो खुद ही इससे इंकार भी कर चुके हैं. वहीं कई बार जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) की ओर से इसको लेकर कहा भी गया है कि बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार को वोट दिया है और वो यहीं रहेंगे. इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने इन तमाम अटकलों को लेकर अपना बयान साझा किया है. मोदी ने ये दावा किया कि, ‘बिहार में NDA सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही अपना कार्यकाल पूरा करेगी.’

यह भी पढ़े: घर आना है तो तरीके से आइए वरना बाला साहेब ने हमें सिखाया है दादागीरी कैसे निकालनी है- ठाकरे

राज्यसभा सांसद एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि, ‘जब प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कई बार अपनी तरफ से ये स्पष्ट कर चुके हैं कि बिहार में एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही कार्यकाल पूरा करेगी, तब भी यह झूठ फैलाते रहना थेथरोलॉजी है कि बीजेपी बीच में ही अपना मुख्यमंत्री बनवाना चाहती है. मुख्यमंत्री को लेकर निराधार अटकलबाजी जारी रखना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस शरारत का कुछ असर विधानसभा के बोचहां उपचुनाव पर भी पड़ा होगा.’ हालांकि कई मौकों पर बीजेपी के कई नेता एवं कार्यकर्त्ता ये कह चुके हैं कि नीतीश कुमार की जगह अब बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाएगी.

सुशील मोदी ने अपने बयान में आगे कहा कि, ‘बिहार विधानसभा का 2020 का चुनाव एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट मांगते हुए लड़ा था, जिसपर प्रदेश के लोगों ने भरोसा किया और हमने जीत हासिल की.’ सुशील मोदी ने आगे कहा कि, ‘जब एनडीए को नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने का जनादेश 2025 तक के लिए है, तो फिर किसी किंतु-परंतु के साथ बीच में बदलाव का कोई सवाल ही नहीं बनता.’ इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: आजम के बाहर आने के बाद UP की राजनीति में होगा बड़ा उलटफेर- खान से मिलने के बाद आचार्य का बयान

मोदी ने आगे कहा कि, ‘विपक्ष के पास नीतीश सरकार के विरुद्ध न कोई ठोस मुद्दा है, न ही सदन में संख्या बल है और न लालू-राबड़ी राज की विफलताओं के कारण उनके पास आलोचना का कोई नैतिक बल है. फिर भी वे अजीबोगरीब बयान देकर प्रदेश की जनता को बहलाने की कोशिश में लगे रहते हैं. साथ ही वे नीतीश कुमार के पद से हटने की तरह-तरह की बेतुकी अटकलों को हवा देकर सिर्फ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं. हाल ही में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम आवास से पैदल ही चलकर कायर्क्रम में पहुंचे थे. इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार गेट पर जोरदार स्वागत किया. तो वहीं कार्यक्रम में मौजूद लालू के बड़े लाल तेजप्रताप और चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात कर कई बाते साझा की थी. जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे की जल्द ही बिहार में बड़ा खेला होने वाला है.

Leave a Reply