पावर आती है और जाती है… कुछ लोगों ने चुनाव के वक़्त किया था वापसी का दावा लेकिन अब हैं बैचेन- पवार: महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार हलचल जारी, हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम, अब इस पुरे मामले में NCP चीफ शरद पवार की भी हो चुकी है एंट्री, शरद पवार ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा- ‘महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी हमेशा से दी जाती है, लेकिन इसका नतीजा कुछ नहीं निकलता, अगर आगे चुनाव वाले हालात बनते हैं तो हाल ही में हुए कोल्हापुर उपचुनाव जैसे नतीजे मिलेंगे देखने को, पावर आती है और जाती है… इसमें किसी भी तरह से बेचैन होने की नहीं है जरूरत, कुछ लोग बेचैन हो रहे हैं, मैं उन्हें गलत नहीं कह रहा हूं क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान दावा किया गया था कि हम दोबारा सत्ता में आ रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, यही सबसे बड़ा कारण है इनका बैचेन होने का,’ बता दें बीजेपी नेता लगातार महाराष्ट्र में कर रहे हैं राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग