पायलट फिर करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात, 5 दिन में होने वाली दूसरी मुलाकात से सियासी बाजार गर्म: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज फिर करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात, पांच दिन में आज दूसरी बार मुलाकात करेंगे सचिन पायलट, ऐसे में एक बार फिर प्रदेश की सियासी सरगर्मियां हुईं तेज, इससे पहले 21 अप्रैल को हुई पायलट और सोनिया गांधी की मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार हुआ था गर्म, राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन या पायलट को पीसीसी चीफ बनाने के लगे थे कयास, जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी आया था बड़ा बयान, कहा था- ‘कई अफवाहें चल रही हैं ये होगा वो होगा, लेकिन जब मुख्यमंत्री बदला जाएगा तो नहीं होगी किसी को कानों कान खबर तक, मेरा इस्तीफा तो 1998 से रखा है सोनिया गांधी के पास,’ वहीं दूसरी तरफ आज सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को दिया हाइकोर्ट ने नोटिस, सियासी संकट के समय स्पीकर के नोटिस को चुनौती देने से जुड़ा है मामला, ऐसे में कुछ लोग आज की मुलाकात को जोड़कर देख रहे इस नोटिस से भी
RELATED ARTICLES