मैं नहीं हूं राहुल-प्रियंका से नाराज लेकिन… बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच पटेल का बड़ा बयान: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत गर्म, कांग्रेस में जारी सियासी हलचल के बीच एक बार फिर गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने दिया बड़ा बयान, जब हार्दिक से बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को लेकर पूछा गया सवाल तो बोले हार्दिक- मैं लड़ रहा हूं कार्यकर्ताओं के हितों की लड़ाई, नाराजगी परिवार में रहती है, हकीकत में तबीयत खराब नहीं थी, लोगों ने पूछ पूछ कर खराब कर दी, हमें भी पावरफूल बनना पड़ेगा, मैं राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से नहीं हूं नाराज, मैं प्रदेश नेतृत्व से हूं नाराज, मैं परेशान क्यों हूं? चुनाव आ रहे हैं और ऐसे समय में ईमानदार और मजबूत लोगों के साथ मिलकर करना चाहिए काम, उन्हें पद दिया जाना चाहिए,’ वहीं बीजेपी की तारीफ करने से जुड़े सवाल पर बोले पटेल- ‘तारीफ तो मैंने बाइडेन की भी की थी तो क्या मैं बाइडेन के साथ चला गया’
RELATED ARTICLES