कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं के बीच यूपी में पोस्टर हुआ वायरल, वरुण गांधी बोले- ये सब अफवाह: बीजेपी सांसद वरुण गांधी के बगावती सुरों के बीच चर्चाओं का दौर शुरू, लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद वरुण गांधी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करने के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र भी, ऐसे में लगाए जा रहे हैं कयास, क्या वरुण गांधी का बीजेपी से हो चुका है मोहभंग? क्या वरुण-मेनका गांधी जा रहे हैं कांग्रेस में? इसी बीच अब प्रयागराज के एक कांग्रेस नेता ने वरुण गांधी को लेकर सोशल मीडिया में जारी किया एक पोस्टर, पोस्टर में लिखा है- ‘सुस्वागतम, दुःख भरे दिन बीते रे भईया, अब सुख आयो रे’, पोस्टर में सोनिया गांधी के साथ वरुण गांधी की लगाई गई है तस्वीर, वहीं पोस्टर जारी करने वाले स्थानीय नेता इरशाद उल्ला और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाबा अभय अवस्थी की तस्वीर भी है पोस्टर में, हालांकि, मीडिया द्वारा कांग्रेस में जाने के सवाल पर वरुण गांधी ने दिया कुल तीन शब्दों में जवाब, कहा- ‘यह सब अफवाह’
RELATED ARTICLES