उत्तरप्रदेश में भाजपा की पहली लिस्ट का ‘पोस्टमार्टम’, 20 विधायकों के कटे टिकट, 68 फीसदी OBC: उत्तरप्रदेश में भाजपा की पहली लिस्ट का पोस्टमार्टम, भाजपा ने 105 नामों की लिस्ट की जारी, पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए लिस्ट जारी, भाजपा ने 63 सिटिंग विधायकों को फिर से दिया टिकट, पहले और दूसरे चरण में बीजेपी ने 20 विधायकों की हुई छुट्टी,105 में से 44 ओबीसी, 19 एससी और 10 महिलाओं को दिया टिकट, प्रतिशत के हिसाब से 68 % उम्मीदवार ओबीसी वर्ग से, सीएम योगी- गोरखपुर शहर, केशव प्रसाद मौर्या- सिराथु (प्रयागराज), मथुरा- श्रीकांत शर्मा, नोएडा- पंकज सिंह, हस्तीनापुर- दिनेश खटीक, मेरठ- कमल दत्त शर्मा, सरधना- संगीत सोम, मेरठ साउथ- सोमेंद्र तोमर को दिया गया टिकट, सीएम योगी की मथुरा- अयोध्या या प्रयागराज से चुनाव लड़ने की थी चर्चा, लेकिन उन्हें दिया गया है गृह जिले से उतारा गया चुनावी रण में

उत्तरप्रदेश में भाजपा की पहली लिस्ट का 'पोस्टमार्टम'
उत्तरप्रदेश में भाजपा की पहली लिस्ट का 'पोस्टमार्टम'

Leave a Reply